आंठबे दिन मां
दुर्गाजी की आठवीं शक्ति महागौरी की आराधना
तुम दीन भगिनी दुःख हर्ता हो ,तुम जग की पालनकर्ता हो
मां
दुर्गाजी की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है। इनका वर्ण पूर्णत: गौर है।
तुम भक्तों की रख बाली हो ,दुःख दर्द मिटाने बाली हो
तेरे चरणों में मुझे जगह मिले अधिकार तुम्हारे हाथों में
तेरे चरणों में मुझे जगह मिले अधिकार तुम्हारे हाथों में
तुम दीन भगिनी दुःख हर्ता हो ,तुम जग की पालनकर्ता हो
इस मुर्ख खल और कामी का उद्धार तुम्हारे हाथों में
नब रात्रि में भक्त लोग माँ दुर्गा के नौ स्वरूप की पूजा अर्चना करके माँ का आश्रिबाद प्राप्त करतें है।
श्वेते वृषे
समारूढा श्वेताम्बरधरा शुचि:।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा।।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा।।
इस गौरता
की उपमा शंख, चन्द्र और कुन्द के फूल से दी
गयी है। इनकी आयु आठ वर्ष की मानी गयी है। 'अष्टवर्षा भवेद् गौरी'। इनके समस्त वस्त्र एवं आभूषण आदि भी श्वेत हैं। इनकी चार भुजाएं है। इनका वाहन वृषभ है। इनके
ऊपर के दाहिने हाथ में अभय-मुद्रा
और नीचे वाले दाहिने हाथ में त्रिशूल है। ऊपर वाले बायें हाथ में डमरू और नीचे के बायें हाथ में वर-मुद्रा है। इनकी मुद्रा अत्यन्त शान्त है।
दुर्गापूजा
के आठवें दिन महागौरी की उपासना का विधान है। इनकी शक्ति अमोघ और सद्य: फलदायिनी है। मां महागौरी का ध्यान स्मरण, पूजन-आराधन भक्तों के लिए सर्वविध कल्याणकारी
है। हमें सदैव इनका ध्यान करना चाहिए।