Saturday, June 11, 2016
Saturday, May 7, 2016
मातृदिवस पर शुभकामनाएं
मातृदिवस पर शुभकामनाएं
बदलते बक्त में मुझको दिखे बदले हुए चेहरे
माँ का एक सा चेहरा , मेरे मन में पसर जाता
नहीं देखा खुदा को है ना ईश्वर से मिला मैं हुँ
मुझे माँ के ही चेहरे मेँ खुदा यारों नजर आता
मुश्किल से निकल आता, करता याद जब माँ को
माँ कितनी दूर हो फ़िर भी दुआओं में असर आता
उम्र गुजरी ,जहाँ देखा, लिया है स्वाद बहुतेरा
माँ के हाथ का खाना ही मेरे मन में उतर पाता
खुदा तो आ नहीं सकता ,हर एक के तो बचपन में
माँ की पूज ममता से अपना जीबन , ये संभर जाता
जो माँ की कद्र ना करते ,नहीं अहसास उनको है
क्या खोया है जीबन में, समय उनका ठहर जाता
Thursday, May 5, 2016
पानी पॉलिटिक्स और प्रीमियर लीग
वो तो भला हो सुप्रीम कोर्ट का
और महाराष्ट्र हाई कोर्ट का
जिसकी बजह से
सूखाग्रस्त प्रदेश से
लीग का आयोजन बाहर चला गया
बरना मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और आई पी एल ने तो
पूरी बेशर्मी से अपने कुतर्को को सामने रखने में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी।
झूठे बादे किये गए थे
यदि आयोजन यहाँ हो रहा होता तो
प्यासे ,सूखा ग्रस्त लोगों के हिस्से का पानी
पेप्सी और कोक के इशारों पर नाचने बाले
तथाकथित खिलाड़ियों के पैरों तले रौंदने बाली घास को
हरा भरा रखने में खर्च हो रहा होता
और आम जनता
ये सब देखने को बिबश रहती
मराठी होते हुए भी गावस्कर और बेंगसर्कर को
जितनी फिक्र क्रिकेट को बचाने की है
उतनी चिंता प्यासे ,सूखा ग्रस्त लोगों की नहीं है
ये समझ से परे है।
भले ही राजीब शुक्ल का ताल्लुक कांग्रेस से हो
अनुराग ठाकुर का सम्बन्ध भारतीय जनता पार्टी से हो
और शरद पवार राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी से हों
पर
क्रिकेट की भलाई के लिए सब एक मत हैं।
पानी पॉलिटिक्स और प्रीमियर लीग
मदन मोहन सक्सेना
Subscribe to:
Posts (Atom)